हरिद्वार, 08 अक्टूबर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सीओ निहारिका सेमवाल और कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनभर अभियान चलाया गया। अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट की 20 बाइक सीज कर दी गई। इसके साथ ही सुल्तानपुर क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों के भी पुलिस एक्ट में चालान काटे गए हैं।
बता दे कि कुछ दिन पहले यति नरसिम्हा नंद गिरी के बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था। बड़ी संख्या में लोग उसमे शामिल हुए थे। इसके अलावा लक्सर के बसेड़ी और बहादरपुर गांव में भी इसी तरह विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ जगहों पर हेट स्पीच का प्रयोग भी किया गया। इसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में चार अलग अलग मुकदमें भी दर्ज किए गए।
लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्ती कर दी है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की सख्त हिदायत है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था खराब करने वालो बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी