हरिद्वार, 08 सितंबर। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने फरार और वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में झबरेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लाठरदेवा गांव में दबिश देकर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सलमान है जो झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव का ही निवासी है। आरोपी सलमान गौकशी के मामले में पिछले चार महीने से फरार चल रहा था। लगातार झबरेड़ा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी और सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने लाठरदेवा गांव में दबिश देकर आरोपी सलमान को दबोच लिया।
*नाम पता ईनामी* सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम* 01. अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष झबरेडा 02. अ०उ०नि० सूरज नेगी, 03 कानि० रणवीर सिंह, 04. कानि० मुकेश