हरिद्वार, 09 अक्टूबर। बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी कहावत तो आपने सुनी ही होगी। हरिद्वार की रुड़की कोतवाली पुलिस ने बाप बेटे की एक ऐसी जोड़ी को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी कर करके महंगी कार और बांग्ला तक खरीद लिया। मगर उन्हें क्या पता था कि पुलिस से उनका पाला पड़ेगा और उन्हे जेल की चक्की भी चलानी पड़ेगी।
जी हा, ये कहानी है यासीन और उसके बेटे साजिद की। दोनों बाप बेटे प्रोफेशनल चोर हैं। जो मूलरूप से यूपी के गाजियाबाद के ग्राम दासनी के निवासी हैं। दोनों ने रुड़की के भारत नगर में आलीशान मकान भी खड़ा कर लिया और चोरी के पैसों से महंगी आर्टिगा कार भी खरीद ली।

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने बीती 1 दिसंबर की रात रुड़की के आदर्श नगर में एक घर से लाखों की ज्वेलरी और लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर तंत्र की सहायता से बुधवार को पुलिस ने दोनों बाप बेटियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सोने चांदी का समान और महंगे मोबाइल और अर्टिगा कर भी बरामद कर ली।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों बाप बेटे पेशेवर चोर हैं। जिन पर अलग अलग राज्य में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। दोनों और बाप बेटे दिन में मोटरसाइकिल पर रेकी करते हैं और फिर सही मौका पाने पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

बाप यासीन अनपढ़ है तो बेटा साजिद सातवी पास है। दोनों ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अर्टिगा कर रुड़की में बांग्ला और महंगे फोन भी चोरी करके ही खरीदे हैं। बुधवार को गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा होने जेल भेज दिया गया है।

*पुलिस टीम-*1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की2- व0उ0नि0 धर्मेंद्र राठी3-म0उ0नि0 अंशु चौधरी4- उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार5- उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान 6- हे0कां0 362 मनमोहन भण्डारी 7- हे0कां0 272 नूर अहमद8- हेकानि0 321 प्रवीण 9- हेकानि0 230 मेजर सिह10- हे0का0 गुलशन नेगी11- हे0का0 विपिन बर्थवाल12- हे0का0 बलविन्द्र13- हे0का0 सन्दीप 14- का0 लईक अहमद