हरिद्वार, 09 अक्टूबर – दीपावली से पहले हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 100 किलो से ज्यादा पटाखे बनाने वाला बारूद भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को रुड़की के धनोरी गांव में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री की सूचना मिलती ही पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 103 किलो पटाखे बनाने का बारूद और करीब 70 पटाखे की पेटियां भी बरामद की गई। दीपावली से पहले पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है और अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री का पता लगाया जा रहा है। आगे भी इसी तरह अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*नाम पता आरोपी* 1-नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर 27 वर्ष, 2-सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर 20 वर्ष
*बरामदगी* 1-93 किलो बारूद2-70 पेटी तैयार पटाखे3-04 पेटी चारकॉल4-10 किलो पी ओ पी5-4 पेटी पेपर ट्यूब
*पुलिस टीम* So दिलवर सिंह नेगीSi हेमद्त भारद्वाजHc इलियास अलीCl जितेंद्रCl नीरजCl वसीमcl इलियासCl विक्रम चौहान