हरिद्वार, 10 अक्टूबर। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के नाम रितेश, शगुन, राहुल हैं। जिनके कब्जे से लूटे गए 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। मोबाइल लूटने वाली इस गैंग में नाबालिक युवक भी शामिल है जो फरार बताया जा रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला ….. आरोपी रितेश एवं उसके साथी नशे के आदी हैं। जब रितेश के खर्चे पूरे नहीं हुए तो रोज-रोज की पत्नी की जिल्लत से परेशान होकर उसने झपटमारी का गलत रास्ता चुना लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की डर से उसको हमेशा पकड़े जाने का डर लगा रहता था। तब उसने इस काम में अपनी पत्नी को साथ लेने का मन बनाया और कुछ दिन की मेहनत के बाद उसको भी अपने इस काम में साथ देने के लिए मना लिया। अपनी प्लानिंग में कोई कमी न रह जाए इसलिए रितेश ने एक नाबालिक को भी अपने साथ लिया ताकि आम जनता समेत पुलिस भी इन पर किसी प्रकार का कोई शक ना कर सके। अपनी स्कूटी से शाम के समय तीनों लोग (बंटी, बबली और नाबालिग) शिकार पर निकलते थे जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं होती थी। खासकर भेल सेक्टर में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट किया जाता था। अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे क्योंकि साथ में एक बच्चा भी रहता था इस कारण कोई भी इन पर शक नहीं करता था।
सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर झट मार करके मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे जाकर पहले से ही तयशुदा स्थान पर खड़े शगुन और राहुल कश्यप को मोबाइल दे दिया जाता था अगर मोबाइल महंगा है तो उसका उचित कमीशन दोनों के लिए पर्याप्त हो जाता था। इस प्रकार से इनका घर खर्च भी आसानी से चलने लगा और इनकी ख्वाहिशें भी पूरी होने लगी साथ ही रितेश के नशे के शौक भी पूरे होने लगे।
गिरफ्तार आरोपी-1- रितेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष, शिक्षा 12th पास
2- महिला पत्नी रितेश निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 8th पास
3- शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष शिक्षा 12th पास
4- राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 10th पास
बरामदगी-१- 02 मोबाइल फोन realme २- 01 मोबाइल फोन OPPO ३- 03 मोबाइल फोन VIVO४- 01 मोबाइल फोन REDMI ५- घटना में प्रयुक्त स्कूटी
पुलिस टीम-ASP/CO सदर जितेंद्र मेहरा (IPS)1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, 2- व0उ0नि0 मनोहर रावत, 3- उ0नि0 प्रियंका इजराल, 4- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, 5- का0 उदय नेगी, 6- रि0 का0 विनोद