हरिद्वार, 26 अक्टूबर। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला कराया है, हमला करने वाले दोनों आरोपी भाजपा में पदाधिकारी हैं। भाजपा, अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। इनके हथकंडे कामयाब नहीं हुए तो दिल्ली में अपने गुंडों से उन पर जानलेवा हमला करवा दिया।
बता दे कि मनीष सिसोदिया हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। उनकी जनसभा में भारी भीड़ भी दिखाई दी। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार के सैनी आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया।
मजबूती के साथ लड़ा जाएगा निकाय चुनाव – मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं तथा बुजुर्गो को निःशुल्क धार्मिक यात्रा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएंगी। सैनी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को पूरे दमखम से लड़ेगी।
उम्मीदों पर खरा उतरे जिलाध्यक्ष संजय सैनी – हालांकि एक दिन पहले प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी मगर इसका कार्यक्रम में कोई असर देखने को नहीं मिला। हरिद्वार नगर निगम से मेयर पद के प्रबल दावेदार संजय सैनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की और हजारों की भीड़ जुटकर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरे। मंच से मनीष सिसोदिया ने ओजस्वी भाषण दिया और हरिद्वार की जनता से दिल्ली में चुनाव अभियान के लिए सहयोग तक मांगा।
उन्होंने कहा कि एजनता सब कुछ जानती समझती है और आने वाले चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी। इसके पूर्व आप जिलाध्यक्ष संजय सैनी व अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गंगाजली, बुके भेंटकर और पटका पहनाकर मनीष सिसोदिया का स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, सोहेब अंसारी, सचिन बेदी, ममता सिंह, कुर्बान अली, डा. मेहरबान, विशाल सैनी, निर्माण सैनी, सुरेंद्र बिरला, सागर तेश्वर, संजग गौतम, आर्यन राठौर, शरभ जैन, अंबरीष गिरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।