हरिद्वार, 10 नवम्बर। अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता सेवा समिति उत्तराखंड द्वारा भेल सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केंद्र में परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। मेधावी बच्चों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे रवा राजपूत समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि रवा राजपूत समुदाय कृषि, प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा, शिक्षा, इंजीनियरिंग, व्यापार आदि तमाम क्षेत्रों में देश सेवा में अपना योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेश के प्रति ईमानदारी से ही देश सेवा की जा सकती है। अर्जुन सिंह ने कहा कि पारिवारिक मिलन कार्यक्रम जैसे आयोजनों से आपसी एकता और समन्वय की भावना मजबूत होती है।
उपाध्यक्ष डा.सत्यपाल सिंह तोमर व उपसचिव राजन राजपूत ने पारिवार मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रवा राजपूत समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है। बालक बालिकाओं के समान शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं। मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी में देश के प्रति समर्पित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रवा राजपूत समाज के लोग प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
संरक्षक हरिप्रकाश, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह अवश्य ही परिवारों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। रवा राजपूत समाज के हितों को लेकर संघर्ष करते रहें। समाज के लोग शिक्षित होंगे तो देश की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। रवा कुटुंब के हितों में मिलजुल कर प्रयास करें।
उमेश राजपूत, दुष्यंत, डा.एसपी सिंह तोमर ने पारिवारिक मिलन समारोह में पधारे सभी अतिथीयों का आभार प्रकट किया। समाज हित में योगदान करने की अपील की।
इस दौरान हरिप्रकाश, अर्जुन सिंह, अमित राजपूत, विकास राजपूत, धीरेंद्र राजपूत, राहुल राजपूत, राजीव राजपूत, निखिल, परशुराम, जयप्रकाश, हरी सिंह, एनपी सिंह, घनश्याम सिंह, भीम सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।