हरिद्वार, 14 नवम्बर। ब्रांड एंबेसडर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनु शिवपुरी ने बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी का आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आया है।
बता दे कि मनु शिवपुरी के बारे में कहा जाता है कि सामाजिक कार्य के साथ साथ, कार्यों को पूरा कराए जाने हेतु चर्चा में है। वो जो भी कार्य करने की ठान लेती हैं वह पूरा करके ही चैन लेती हैं। आजकल क्षेत्र में सफाई को लेकर भी मनु शिवपुरी चर्चा में है। उनके द्वारा पिछले दिनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल के निकट कूड़ा क्षेत्र हटाने व कई अन्य जगह की सफाई करवाने के बाद शिव मंदिर के सामने इमली मोहल्ला में महीनों से पड़ी गंदगी को साफ करवाया गया। मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना होता है। यह गंदगी मंदिर की शोभा को भी क्षति पहुंचाती थी।
डॉ मनु द्वारा गंदगी को पूर्ण रूप से साफ करवाए जाने हेतु दीपक चौधरी, राजपाल, राजू, किशोर एवं विकास चौधरी की टीम का धन्यवाद किया। एवं एमएनए वरुण चौधरी के सक्षम नेतृत्व में हरिद्वार क्षेत्र की सफाई करवाए जाने की डॉ मनु द्वारा सराहना की। उन्होंने कहा कि वरुण चौधरी अपने पद की गरिमा बढ़ा कर कार्य कर रहे हैं। साथ ही सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद डॉ मनु शिवपुरी द्वारा किया गया।