लक्सर, हरिद्वार। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। सभी नगर निकायों से चुनाव लड़ने वाले नेता अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। भाजपा, कांग्रेस और बसपा समेत तमाम राजनीतिक दलों से नेता अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लक्सर नगर पालिका से चेयरमैन पद हेतु भाजपा में कई दावेदार हैं लेकिन सबसे पहले भाजपा नेता शिवम कश्यप ने अपनी दावेदारी पेश कर सबको चौंका दिया। शनिवार को शिवम कश्यप ने पार्टी के कई बड़े नेताओं को अपना आवेदन पत्र सौंपकर लक्सर से अध्यक्ष (चेयरमैन) पद हेतु ताल ठोकी।
पार्टी के इन बड़े नेताओं को सौंपा आवेदन पत्र …..
शिवम कश्यप हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप वर्मा से मिलकर उन्हें अपना आवेदन पत्र सौंपा और टिकट की मांग की।
कौन हैं शिवम कश्यप ……
शिवम कश्यप बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में वह भाजपा ओबीसी मोर्चा के शहर सोशल मीडिया प्रभारी हैं। सबसे खास बात है कि शिवम पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी नेताओं में से एक हैं।
क्या कहना है शिवम कश्यप का …..
“भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। मेरा परिवार भी वर्षों से संघ से जुड़ा हुआ है। कई वर्षों से पार्टी की सेवा करता चला आ रहा हूं। जनसेवा के कार्यों के साथ साथ पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम करता चला आ रहा हूं।”