हरिद्वार। हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा है। बदमाशों ने बीते शुक्रवार सुबह ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर में चढ़कर यात्रियों से कैश और मोबाइल फोन लूटे थे।
लूट की वारदात के बाद हरकत में जीआरपी पुलिस ने आरोपियों को गाजियाबाद से पकड़ लिया है। साथ ही आरोपियों से लूट के पैसे और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं पुलिस को आरोपियों के पास से चाकू और नकली तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी बदमाश यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। आरोपी इससे पहले भी कई चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। लूटकांड के खुलासे में सीसीटीवी अहम सुराग साबित हुआ। जब पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया तो पुलिस के खौफ से बदमाश माफी मांगते दिखाई दिए। उन्हें एनकाउंटर का डर सता रहा है। नकली तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह और co स्वप्निल मुयाल की टीम ने बेहतर काम किया और लूटकांड के बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।