हरिद्वार। शुक्रवार को रोशनाबाद मुख्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सिंबल दिए गए। सिंबल मिलने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। हरिद्वार नगर निगम से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कई बैठकें की। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर आगे की चुनावी रणनीति तय की।

उसके साथ ही बेटे वरुण बालियान ने भी कांग्रेस के तमाम नेताओं से संपर्क किया और घर घर जाकर उनसे मुलाकात भी की। शहर के बाजारों में लोगों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा और वोट देने की अपील की गई।

गौरतलब है कि वरुण बालियान दिवंगत विधायक अमरीश कुमार के करीबी हैं। अमरीश कुमार के साथ जुड़कर उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया और ओबीसी महिला सीट होने के बावजूद अपनी माता को टिकट दिलाने में भी कामयाब हुए।

वरुण बालियान के साथ महानगर अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक तमाम कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं की बड़ी टीम है। तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का हाथ उनके सर पर है और इन्हीं उपलब्धियों के दम पर वो चुनाव मैदान में उतरे हैं।
नशामुक्त हरिद्वार, अपराध मुक्त हरिद्वार और कॉरिडोर का विरोध जैसे मुद्दों को लेकर वो जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि लड़ाई केवल उनकी मां के चुनाव की नहीं बल्कि आम आदमी की लड़ाई है।