हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निकाय चुनाव को लेकर जनपद के सभी थाने और कोतवालियों की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जहूर और फरदीन हैं। आरोपी जहूर के कब्जे से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 105 इंजेक्शन जबकि फरदीन के कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं। बरेली से नशीले पदार्थ लाकर सप्लाई करने का काम करते हैं। लक्सर कोतवाली पुलिस की सतर्कता से दोनों आरोपी दबोचे गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। सभी चौक चौराहों और संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम …..
1- एसआई लोकपाल परमार
1- एसआई कमलकान्त रतूडी – कोतवाली लक्सर
2-हे0कानि0 रियाज अली-कोतवाली लक्सर
3-हे0कानि0 पंचम प्रकाश –कोतवाली लक्सर
4-का0 192 अनूप पोखरियाल-कोतवाली लक्सर
5-का0 अनिल वर्मा- कोतवाली लक्सर
6-का- मदन वर्मा –कोतवाली लक्सर