हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। लक्सर में भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि लक्सर की जनता के साथ डबल इंजन की सरकार के जिम्मेदारों ने धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया नगर में पिछले वर्ष आई बाढ़ से हुई तबाही के लिए शासन से जारी की गई धनराशि को भाजपा के एक बड़े नेता ने जान बूझकर वितरित नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि लक्सर नगर में 10 साल में भाजपा के चेयरमैन रहते हुए नागर के विकास की दोड़ में पिछड़ गया है। चारों तरफ समस्याओं का अंबार है। भ्रष्टाचार और बेरोजगार को बढ़ावा देने के अलावा भाजपा की सरकारों ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लकसर नगर की जनता परिवर्तन चाहती है और इसीलिए बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

इस मौके पर प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू ने कहा कि नगर के चहुंमुखी विकास के लिए नगर की जनता उन्हें भारी समर्थन दे रही है। इस चुनाव के दौरान जो वादे जनता से कर रहे हैं उन सभी को एक एक करके पूरा करने का काम करेंगे

उद्धाटन के मोके पर उमड़ी सभी वर्गों की भारी भीड़ को देखकर विधायक और प्रत्याशी एक बात भावुक भी हो गये थे।