अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपनी बेटी के प्रेमी से इतना नाराज था कि उसने प्रेमी को फंसाने के लिए उसकी बाइक में चरस रखवा दी। पुलिस से शिकायत कर उसे जेल भी भिजवा दिया। मगर जब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो श्यामपुर थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खास बात ये है कि बीती सात जनवरी को श्यामपुर थाना पुलिस ने अजय नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल तक भेज दिया था।
दरअसल मीठी बेरी गांव निवासी अजय नाम का युवक bsc की पढ़ाई कर रहा है। उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती किराना कारोबारी अनूप गुप्ता की बेटी है और युवक हैसियत से युवती के कम था। इस बात से नाराज युवती के पिता ने पीछा छुड़वाने के लिए युवक को फंसाने का प्लान बनाया। उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवक की बाइक में चरस रख दी और पुलिस से मुखबिरी कर डाली। चेकिंग कर रही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और बीती सात जनवरी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

मामला एक छात्र के भविष्य से जुड़ा होने के कारण पुलिस युवक के कॉलेज पहुंची और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद युवक जिन जिन स्थानों पर गया, वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई और सीसीटीवी ने सारे राज खोल डाले। जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है उसमें किराना कारोबारी और उसका एक साथी बाइक में कुछ रखते हुए भी नजर आ रहे हैं। किराना कारोबारी को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जानबूझकर युवक को फसाने के लिए चरस रखने की बात कबूल की। हरिद्वार के एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश श्यामपुर पुलिस को दिए। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने भी तत्काल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। संबन्धित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया। फरार साथी की तलाश की जा रही है।