अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। STF और श्यामपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिड़ियापुर के जंगल से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आजाद और संगीत हैं। दोनों आरोपी देहरादून की सपेरा बस्ती के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे 167 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 50 लाख बताई जा रही है। फिलहाल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद निवासी मोथरावाला सपेरा बस्ती देहरादून
2- संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून
*बरामदगीः*
कुल 167 ग्राम स्मैक
*थाना श्यामपुर पुलिस टीम* –
1- SO श्यामपुर नितेश शर्मा
2- SI गगन मैठाणी
3- का० कृष्णा भारद्वाज
4- का०राहुल देव
5- का० ज्ञानेंद्र
*ANTF/STF देहरादून टीम*-
1- Insp नीरज चौधरी
2- हे०का० सुधीर केसला
3- का0 रामचंद्र सिंह
4-कानि0 गंभीर
5-का. दीपक नेगी