हरिद्वार। निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जनसभाएं की जा रही है और घर-घर जाकर अपने लिए वोट की अपील भी प्रत्याशी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार नगर निगम से शिप्रा सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार शाम को आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार के बैरागी कैंप में जनसभा आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शिप्रा सैनी ने दावा किया कि हरिद्वार की जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छता के मुद्दे को लेकर वह चुनाव में उतरी हैं। हरिद्वार की जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से हरिद्वार का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यदि वह मेयर बनती है तो सबसे पहले कूड़ा कलेक्शन पर लगने वाले टैक्स को हटाने का काम किया जाएगा।

वही आम आदमी पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि इस बार हरिद्वार की जनता एक शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी को ही अपना मेयर चुनेगी। जनता की मूलभूत सुविधाओं के अलावा हर की पौड़ी कॉरिडोर और राजकीय मेडिकल कॉलेज का निजीकरण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हरिद्वार की जनता और व्यापारियों के हित में कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए।