लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार के सुल्तानपुर नगर पंचायत में पहली बार निकाय चुनाव हो रहे हैं। यहां से बसपा ने दिलशाद पंथी को अपना प्रत्याशी बनाया है। शनिवार शाम को सुल्तानपुर में बसपा की जनसभा आयोजित हुई जिसमें बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और बसपा नेता शिवम कश्यप समेत बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। विधायक मोहम्मद शहजाद ने लोगों में जोश भरने का काम किया और बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
इस दौरान बसपा नेता शिवम कश्यप ने मंच से जनता को संबोधित किया और कहा कि इस चुनावी सीजन में बहुत सारे नेता तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं लेकिन जनता को इनके बहकावे में नहीं आना है। दिलशादपंथी बसपा के युवा नेता हैं और हर समय जनता के बीच में रहते हैं। पहली बार अस्तित्व में आई सुल्तानपुर नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं अगर पानी है तो दिलशाद पंथी को ही वोट दिया जाए।