हरिद्वार। हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने 12 जनवरी से लापता युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले जीजा साले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम राहुल और मोहित हैं जो कड़छ मोहल्ले के निवासी हैं। आरोपियों ने पहले ईंट से वार कर तेजपाल को मौत के घाट उतारा और फिर शव को भेल के जंगल में फेंककर फरार हो गए। हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी रोहित की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
दरअसल बीती 12 जनवरी को सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी तेजपाल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कही कोई पता नहीं चल पाया। शिकायत मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस ने मृतक की फोन डिटेल निकाली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

शक के आधार पर मृतक के दोस्त राहुल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक तेजपाल और वो एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था। दोनों के बीच अच्छी होने के बाद तेजपाल उसके घर आने जाने लगा। इस बीच राहुल की पत्नी और तेजपाल के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। पत्नी पर गलत नजर रखने के कारण उसने तेजपाल को रस्ते से हटाने का प्लान बनाया।

अपने रिश्ते के साले मोहित और रोहित के साथ मिलकर उसने तेजपाल को मौत के घाट उतार दिया और शव को भेल के जंगल में फेंककर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोहित को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।