हरिद्वार। लक्सर में कल 29 जनवरी को होने वाली गुर्जर महापंचायत स्थगित हो गई है। आज रानी देवयानी सिंह ने दावा किया कि खुद कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने गुर्जर समाज से इस महापंचायत को स्थगित करने की अपील की और पत्र लिखकर गुर्जर समाज से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।
पत्र को पढ़ते हुए रानी देवयानी सिंह ने बताया कि गुर्जर समाज एक क्षत्रिय कौम है। जो अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करती है। राजा लंढोरा ने जवाब दिया तो ठीक दिया है। लेकिन वो गुर्जर समाज के लोगों से अपील करते हैं कि कल लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत को पीछे हटा दिया जाए। क्योंकि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं और जोर-शोर से इसकी तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए गुर्जर महापंचायत को पीछे हटाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुद राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटे हुए हैं। साथ ही रानी देवयानी ने बताया कि आपका बेटा कुंवर प्रताप सिंह भी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे वो शूटिंग चैंपियनशिप में सिलेक्ट हुए हैं और वो उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
रानी देवयानी सिंह ने गुर्जर समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह चाहती है कि इसी तरह हमेशा गुर्जर समाज का आशीर्वाद उनके ऊपर बना रहे। हालांकि रानी देवयानी ने गुर्जर महापंचायत को पीछे हटाने की बात कही लेकिन रद्द करने की बात नहीं कही।