हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बरामद हुए शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान डॉ गोपाल गुप्ता के रूप में हुई है जो वर्तमान में हरिद्वार जिला अस्पताल में तैनात थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
गौरतलब है कि आज बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित नगर पटरी से झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई थी। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर तुरंत मौके पर पहुंचे और बरामद शव को कब्जे में लिया गया।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना स्थल पर जाकर अधिकारियों से जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और आशंका जताई थी कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोपाल गुप्ता हरिद्वार के लक्सर स्थित मेन बाजार के निवासी हैं और वर्तमान में जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।