अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 06 फरवरी। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है। आज वन विभाग की टीम ने चमरिया गांव के पास से गुलदार का रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू करने के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।
बता दे कि पिछले कई दिनों से यह गुलदार लालढांग क्षेत्र की आबादी में घुस रहा था। जिससे ग्रामीणों में दहशत थी। दिनदहाड़े भी ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे। खेतों में नहीं जा पा रहे थे।

वन विभाग ने इसका संज्ञान लिया और उच्च अधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम ने गुलदार को घेर लिया। पहले गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया और फिर गन्ने के खेत में जाल डालकर पकड़ लिया गया।

“गुलदार को रेस्क्यू करने के बाद चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है जहां कुछ दिन परीक्षण के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। – हरीश गैरोला, रेंज अधिकारी”