हरिद्वार। जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या करने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तीनों बदमाशों ने पहले गोपाल गुप्ता शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उनका मोबाइल, वॉयलेट, घड़ी, बाइक और यहां तक कि जूते तक लूट लिए।
इसके बाद तीनों नहर किनारे एक खेत में उनका शव फेंककर फरार हो गए। बदमाशों के नाम मुदस्सिर, हनीफ और अशरफ हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
यह थी हत्या की वजह-
तीनों आरोपी जर्स कंट्री अथवा अन्य शराब के ठेके के इर्द-गिर्द ही अपनी चहलकदमी रखते थे और ऐसे व्यक्तियों की तलाश में रहते थे जो या तो नशे की हालत में हो या बिल्कुल अकेला हो और उसके पास से नगदी सौ दो सौ हजार या कुछ भी मिल सके। तो ऐसे लोगों से ये लोग अपनी तरफ से शराब पिलाकर जल्दी ही दोस्ती कर लेते थे और चुपके से पैसे निकाल अथवा छीन लेते थे। इस कारण जेब से हजार दो हजार पैसे निकल जाने पर नशे वाला व्यक्ति सोचता था कि पैसे कहीं गिर गये या अमाउंट छोटा है या अन्य कारणों से कभी किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की।

घटना के दिन तीनों अनपढ़ आरोपी जर्स कंट्री के नजदीक स्थित शराब के ठेके के नजदीक थे और मृतक शराब के नशे में था और दोपहिया वाहन (बुलेट मोटर साइकिल) का तेल खत्म हो जाने के कारण मोटरसाइकिल को सड़क किनारे लगाकर तेल की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था कि तभी मौके की तलाश में पहले से बैठे तीनों आरोपियों ने ठेके से थोड़ी दूर महादेव ढाबे के पास मृतक से बातचीत की और मोटरसाइकिल घड़ी इत्यादि देखकर मृतक से दोस्ती बढ़ाई व मौके को भुनाने की गरज से शराब भी पिलाई एवं तेल व और शराब दिलाने का लालच देकर उसे अपने ई-रिक्शे पर बैठा लिया।

तीनों आरोपित इसके बाद गलत इरादे से मृतक को अपने बैट्री रिक्शा में लेकर बहादराबाद नहर पटरी की तरफ सुनसान में ले गए और मौका देखकर घड़ी, पर्स नगदी लगभग ₹7500 हजार रुपए छीनने की कोशिश की लेकिन मृतक द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने मिलकर मृतक ड़ॉक्टर के पहने मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के पैर में पहने जूते निकालने के बाद शव को नहर पटरी के किनारे फेंक दिया। इसके बाद हत्यारोपी मृतक की मोटरसाइकिल (बुलेट) भी अपने साथ लेकर चले गए लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घड़ी, मोटरसाइकिल इत्यादि बरामद कर ली है पैसों के बारे में जानकारी करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि खर्च हो गए।
टीम को मिला ईनाम-
ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बहादराबाद पुलिस व सीआईयू टीम की प्रशंसा की। कप्तान द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा एवं आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस टीम को ₹15000 इनाम की घोषणा की गई है।
पकड़ा गया बदमाश-
अशरफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार
घायल बदमाश-
1- मुदस्सिर पुत्र इस्लाम ग्राम तेलवी मोरी थाना देवगन सहारनपुर उ0प्र0
2- हनीफ उर्फ समीर पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त
बरामदगी-
1- बुलेट मोटरसाइकिल
2- मृतक डॉक्टर की घड़ी
3- दो तमंचे 315 बोर
4- दो जिंदा कारतूस
5- दो खोखा राउंड कारतूस
6- मृतक डॉक्टर के जूते
पुलिस टीम-
- सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा
- एसओ बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़
- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
- उ0नि0 यशवीर
- उ0नि0 जगमोहन
- उ0नि0 देवेंद्र (ज्वालापुर)
- अ0उ0नि0 तरुण
- हे0कां0 देशराज
- कां0 बलवंत
- कां0 संतोष
- का0 मुकेश नेगी
- का0 रणजीत
- का0 निर्मल (को० नगर)
C.I.U. हरिद्वार टीम-
1- इंस्पेक्टर दिकपाल सिंह कोहली
2- उ0नि0 पवन डिमरी
3- हे0 का0 विवेक यादव
4- कां0 वसीम
5- का 0 हरवीर
6- का0 नरेंद्र