हरिद्वार। हरिद्वार के बोड़ाहेडी गांव में बिना लाइसेंस के पेट्रोल और डीजल बेचने की शिकायत पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने छापेमारी की और लाइसेंस न पाए जाने पर दुकान को सीज कर दिया। इतना ही नहीं दुकान से भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल से भरे 5 ड्रम भी पाए गए हैं।

एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत कर अवगत कराया कि गांव में स्थित मैसर्स एस सी ऑयल सेंटर पर मिलावटी डीजल और पेट्रोल बेचा जा रहा है। साथ ही तेल की मात्रा भी कम दी जा रही है। शिकायत मिलते ही संज्ञान लिया गया। बहादराबाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल और बहादराबाद पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा को साथ लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लाइसेंस स्वामी अनुपस्थित पाया गया। उसकी जगह रोहिताश नाम का व्यक्ति तेल बेच रहा था। जांच के करने पर लाइसेंस में भारी अनियमिताएं पाई गई। ना तो लाइसेंस का नवीनीकरण कराया गया और ना ही विक्रेता द्वारा दस्तावेजों का ख्याल रखा जा रहा था। इसके अलावा डीजल और पेट्रोल की मैप के लिए विभाग द्वारा कोई वैध दस्तावेज पाया गया।

भारी अनियमितताएं मिलने पर मौके पर ही दुकान को सीज कर दिया गया। बहादराबाद खाद्य अधिकारी और पूर्ति अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।