हरिद्वार, संवाददाता। कोतवाली लक्सर पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आसिप है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी को आसिप अली बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और पुलिस टीम का भी गठन किया। गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह लगातार स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा। 14 अगस्त को पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी को लक्सर क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशिप अली पुत्र मजर हसन निवासी दरगापुर, थाना लक्सर के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम में शामिल रहे: उपनिरीक्षक नीरज रावत, उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह और कांस्टेबल सुरेश चौहान।