अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में इस बार भी बसंतोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आगामी 25 फरवरी से 27 फरवरी तक लालढांग ग्राम पंचायत के प्राचीन सिद्धपीठ खागिरी बाबा मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक शिवरात्रि मेला लगेगा। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पौराणिक पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि मेले में लोक गायक और गायिकाओं के साथ ही सांस्कृतिक दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीन दिनों तक मेले में उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति से जुड़े तमाम कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इससे न सिर्फ युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सकेगी बल्कि उन्हें सभ्यता संस्कृति को संजोकर रखने की प्रेरणा भी मिलेगी।