उत्तराखंड, 22अक्टूबर। समाजसेवी एन एस नेगी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर सबसे ज्यादा यूनिट एकत्रित करने पर एन एस नेगी को नोएडा में सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर एन.एस.नेगी ने देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
दरअसल बल्ड बैंक चलाने वाले संगठनों के महासंघ का दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन और कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। एन एस नेगी ने कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम भारत के 24 राज्यों के विभिन्न संगठनों के 107 प्रतिनिधियों और 23 प्रसिद्ध अधिकारियों ने शिरकत की थी। सभी प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एफआईबीडीओ एनआईबी, एनबीटीसी, एसबीटीसी, एमओएचएफडब्ल्यू आदि से न केवल इन महान लोगों ने बल्कि 5 प्रसिद्ध ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञों ने भी विभिन्न राज्यों के सभी प्रतिनिधियों को रक्त सुरक्षा, स्वैच्छिक गैर-पारिश्रमिक दान, रक्त वितरण आदि के बारे में मार्गदर्शन किया।
“संरक्षित भारत के लिए एन एस नेगी का दृष्टिकोण है कि खून न मिलने के कारण किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो एक शिक्षार्थी हैं, वो सीखेंगे और न केवल उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे।“
गौरतलब है कि एन एस नेगी मां गंगे ब्लड बैंक चलाते है। हरिद्वार की तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर बल्ड डोनेशन कैंप लगाते हैं और जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर जिनका जीवन बचाने का काम करते हैं। बहुत ही कम समय में उनकी मेहनत से इस बल्ड बैंक ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। चाहे वो डेंगू सीजन हो या फिर कोरोना, उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं जारी रखीं और लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाने का काम किया।