हरिद्वार, 02 दिसंबर। भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा कनखल की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में हरिद्वार के नया गांव, ज्वालापुर में निर्धन परिवारों के 85 बच्चों को ऊनी स्वेटर उपहार स्वरूप भेंट किए गए। बढ़ती ठंड में यह पहल समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का एक उदाहरण साबित हुई, क्योंकि बच्चों के परिजनों ने इस पहल का स्वागत किया।
इस अवसर पर आरती नैय्यर ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की विशेष आवश्यकता होती है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसलिए परिषद की ओर से यह कदम उठाया गया ताकि इन बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में परिषद की सदस्याओं और समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
महामंत्री मीनाक्षी भजोराम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है। परिषद हमेशा से ही समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक भलाई के लिए कार्य करती रही है। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
स्वेटर वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और उनके अभिभावकों ने भी इस पहल के लिए परिषद का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
इस पहल के बाद, आरती नैय्यर ने कहा कि परिषद आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेगी और समाज के जरूरतमंद वर्ग तक मदद पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। उनका कहना था कि समाज में हर बच्चे को बराबरी का मौका मिलना चाहिए, और इसके लिए परिषद हमेशा तैयार रहेगी।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा के इस सामाजिक कार्य को सराहा गया, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाई गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष आरती नैय्यर ,महामंत्री मीनाक्षी भजोराम, संयोजिका
अंजू मल, कोषाध्यक्ष अवंतिका राणा, अर्पिता भार्गव, स्वाति भार्गव, राधा चौधरी, दिव्या विरमानी, मनोरमा मेहता, हेमा गुलाटी, शिखा गुलाटी,अनु सचदेवा, डॉली रोहिला, अनिका अरोड़ा, नीलम पटेल और एकता गुप्ता समेत कई महिलाएं मौजूद रही।