हरिद्वार,19 नवंबर। हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। लेकिन लोग हाथियों की फोटो वीडियो बनाने और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
सोमवार रात को तीन जंगली हाथियों का झुंड जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। मगर वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने अपनी जान जोखिम डाल ली। जैसे ही हाथी सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगे तभी रोड़ पर एक बाइक सवार हाथी के आगे आ गया। इस बीच हाथी ने दहाड़ भी लगाई। मगर बाइक सवार को इतनी जल्दी थी कि वो जरा भी इंतजार नहीं कर सका और हाथियों के बिलकुल बराबर से गुजर गया। मौके पर मौजूद वन कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और बाइक सवार को जमकर फटकार लगाई।
गौरतलब है कि हाथी वैसे तो शांत स्वभाव वाला जानवर है लेकिन अगर उसे गुस्सा आ जाए तो रौद्र रूप धारण कर लेता है। वैसे तो इस समय रोजाना हरिद्वार में हाथी आबादी में घुस रहे हैं और ऐसी स्थिति में लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि हाथियों को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक टीम के साथ ही एक टीम जगजीतपुर क्षेत्र में तैनात की गई है। जैसे ही हाथी आबादी में आते हैं तो टीम द्वारा उन्हें फिर से जंगल में खदेड़ दिया जाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हाथियों के साथ सेल्फी या फिर उनकी फोटो वीडियो बनाना पूर्णतया प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी