हरिद्वार – व्यापारी और भाजपा नेता सुनील सेठी आज देवपुरा पहुंचे। देवपुरा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने हरिद्वार नगर निगम से मेयर पद के लिए सबसे पहले दावेदारी ठोकी। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार से दावेदारी के लिए उन्होंने भाजपा हाईकमान को अवगत करा दिया है। यदि भाजपा उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह निश्चित रूप से मेयर पद का चुनाव जीतेंगे और हरिद्वार का सर्वांगीण विकास कार्य करेंगे।
भाजपा के दावेदारों की लिस्ट है लंबी:
हालांकि अभी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उससे पहले सुनील सेठी ने भाजपा से टिकट पाने के लिए सबसे पहले दावेदारी पेश की है। सेठी के अलावा भाजपा में ओर भी अन्य कई दावेदार हैं जिनकी लिस्ट लंबी है। चुनाव तैयारी में जुटे पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ विशाल गर्ग, अन्नू कक्कड़, सुनील गुड्डू , विकास तिवारी, राजेश शर्मा, हरजीत सिंह और अनिरुद्ध भाटी जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
“अगर पार्टी ने मौका दिया तो निश्चित रूप से चुनाव जीतूंगा और हरिद्वार का अभूतपूर्व विकास करूंगा – सुनील सेठी, व्यापारी व भाजपा नेता”