हरिद्वार। हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टे के आदि बन रहे युवाओं को इसकी लत से बाहर निकालने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी एकजुट हो रहे हैं। यहां पार्षद के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे अन्य लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप रहे लोगों ने बेटिंग एप में स्थानीय स्तर पर काम कर रहे और युवाओं को लालच देकर जुए की लत लग रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का कहना है कि ऑनलाइन सट्टे की लत के कारण कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस पर रोक लगनी बहुत जरूरी है। कार्रवाई न होने पर विदित शर्मा ने आंदोलन और आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र धार्मिक पर्यटन क्षेत्र है। जहां देश-विदेश का यात्री करोड़ों की तादाद में हर वर्ष आता है।जहां शांतिकुंज सप्त ऋषि भारत माता मंदिर जैसे तमाम बड़े तीर्थ स्थान मौजूद है। वहीं नौजवानों के हाथों में आज क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व चकरी सट्टे के ऑनलाइन व्यापार करने का काम कर रहे हैं। जिनके ऊपर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो कोई व्यक्ति इस प्रकार के कार्य में लिप्त हो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार के तर्ज पर उनकी संपत्तियों की जांच हो उनके मकान का धस्तीकरण के आदेश प्रशासन को निकालना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा, गोकुल डबराल, सीताराम बडोनी, श्याम पांडे, महेश कलोनी, नरेश आर्यन, चिंटू, लक्षित भारद्वाज, रमन पाठक, रामावतार शर्मा, कमला पांडे, शुभम चौधरी और सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।