हरिद्वार, 08 सितंबर। सीपीयू पुलिस ने जगजीतपुर और ज्वालापुर क्षेत्र में मंगलवार को स्कूलों के बाहर अभियान चलाकर 8 मोटरसाइकिल सीज कर दी और 7 के चालान काटे गए।
स्कूलों के बाहर लगातार छेड़छाड़ और मनचलों द्वारा हुड़दंग की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। हुड़दंग मचाने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए सीपीयू पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पाया गया कि वाकई इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस को रोजाना स्कूलों के बाहर हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में सीपीयू पुलिस के जवान छुट्टी के समय सैंट मैरी और शिव डेल दोनों स्कूलों के बाहर खड़े हो गए। वहां पर हुड़दंग मचाने वाले मनचलों को पकड़ा गया। बाइक के पेपर्स चेक किए गए। यातायात के नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही स्कूलों के बाहर न दिखाई देने की सख्त हिदायत भी दी गई।