हरिद्वार – चेन लूट का वीडियो वायरल। गोली चलता हुआ दिखा बदमाश।हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास मंगलवार सुबह हुई चेन लूट की घटना का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है एक बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर महिला के पीछे दौड़ता है और उसके गले से चेन छीन लेता है। यही नहीं महिला के बचाव में आये एक शख्स के ऊपर भी बदमाश द्वारा फायर झोक दिया जाता है। जिसमे वो बाल बाल बच जाता है। फायर झोक कर बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता है। इसके बाद भी शख्स ने हार नहीं मानी और गिरने के बावजूद उठकर बदमाश के पीछे दौड़ता है।
वीडियो में एक कार भी दिखाई दे रही है। यदि कार चालक हिम्मत जुटाकर बदमाश की बाइक में टक्कर भी कर देता तो शायद वो पकड़ा जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द खुलासे का आश्वासन भी दिया जा रहा है।