हरिद्वार, 17 जुलाई। धर्मनगरी हरिद्वार में श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान बुधवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओम पुल के निकट गंगा घाट पर पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर भावपूर्ण सम्मान भी अर्पित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे शिवभक्तों के चरण धोने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला।”

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गंगा सभा एवं भारतीय नदी परिषद के तत्वावधान में गंगा तट पर 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज की स्थापना की घोषणा एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति और उत्तराखंड की आध्यात्मिक पहचान का गौरव बताया।

मुख्यमंत्री ने भजन संध्या में भाग लेते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि सेवा, संयम और अनुशासन की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “इस यात्रा से आत्मिक शांति और परमानंद की प्राप्ति होती है। यह यात्रा शिवभक्ति की आंतरिक साधना है, न कि प्रदर्शन।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक करोड़ से अधिक शिवभक्त अब तक यात्रा में भाग ले चुके हैं।
यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार विशेष मोबाइल एप, सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी, वाटर एम्बुलेंस, स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय, पार्किंग, टिन शेड और विश्राम स्थलों की विस्तृत व्यवस्था की गई है। साथ ही भोजन की गुणवत्ता की निगरानी भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रहे सांस्कृतिक पुनर्जागरण की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या, काशी, उज्जैन, केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे कार्य देश की संस्कृति के उत्थान के प्रतीक हैं। जल्द ही हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण भी आरंभ होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू किए गए धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ाने की योजना की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है और 24 हजार से अधिक पारदर्शी नियुक्तियां संपन्न हुई हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, शोभाराम प्रजापति, देशराज कर्णवाल, हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मदन कौशिक, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, प्रणव सिंह चैंपियन, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष मधु, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, आईजी राजीव स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।