जनसमस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को सुनाई खरी-खोटी
हरिद्वार। शहर में टूटी सड़कों और अधूरी विकास योजनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सब्र शनिवार को टूट गया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, मनोज सैनी और कई पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि महीनों से जनता जलभराव, जर्जर सड़कों और स्पीड ब्रेकरों की मांग कर रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। अमन गर्ग ने बताया कि जब उन्होंने शुक्रवार को फोन किया तो अधिशासी अभियंता ने साफ कहा—”मैं नहीं करूंगा”। इस रवैये से नाराज़ कांग्रेसियों ने दीपक कुमार के कक्ष में घुसकर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि अधिकारी भाजपा की लाइन पर काम कर रहे हैं, और यदि जल्द रवैये में बदलाव नहीं हुआ तो कांग्रेसजन विभाग की तालाबंदी कर ‘भाजपा कर्मचारी’ लिखी तख्ती उनके गले में टांग देंगे। वहीं विवाद बढ़ता देख अधिशासी अभियंता दीपक कुमार बैकफुट पर आए और कहा कि पार्षदों की मांगों पर विचार किया जा रहा है और जल्द समाधान किया जाएगा।