हरिद्वार, 13 जुलाई। कांवड़ मेला-2025 के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार देर रात मेला क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ जगहों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर डीएम ने सख्ती दिखाई और नगर निगम अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम दीक्षित खुद श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने शौचालय, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की, लेकिन कुछ स्थानों पर सफाई को लेकर शिकायतें सामने आईं। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, ताकि 24 घंटे सफाई बनी रहे।
उन्होंने मेला ड्यूटी में लगे पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में जन सुविधाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। बताया कि आने वाले समय में भीड़ का दबाव बढ़ेगा, अनुमानित भीड़ को देखते हुए ही व्यवस्था बनाई जा रही है।

उन्होंने पेयजल, विद्युत, शौचालय, ट्रैफिक मैनेजमेंट और ठहराव स्थलों की सुविधाएं भी मौके पर जाकर देखीं और अफसरों को किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा।