हरिद्वार। रविवार को सुबह हरिद्वार में झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश होते ही नगर निगम हरिद्वार के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए और विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया। खुद हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने क्षेत्रों का दौरा किया और कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर जलनिकासी के प्रबंध किए।

अधिकारियों ने की पूर्व तैयारी, लगाई गई सक्शन मशीन
निगम ने पहले से ही शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां पंप, मशीनें और पर्याप्त कर्मचारी तैनात कर दिए। भारी बारिश के बीच ही निगम कर्मचारियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत जलनिकासी शुरू कर दी। भगत सिंह चौक, संदेश नगर और पुराना आरटीओ चौक जैसे क्षेत्रों में पंपों और सक्शन मशीनों के जरिए पानी निकाला गया।

नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर पुराना आरटीओ चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, संदेश नगर में श्रीकांत और भगत सिंह चौक पर संजय शर्मा अपने-अपने क्षेत्रों में जलनिकासी कार्य की देखरेख करते रहे। साथ ही निगम की नाला गैंग लगातार नालों की सफाई में जुटी रही।

मेयर किरण जैसल का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
मेयर किरण जैसल ने विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं, नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने भी कई स्थानों का दौरा कर कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। निगम के अधिकारियों ने जलभराव से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके अलावा एक रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित की गई है। जो बारिश शुरू होते ही तत्काल मोर्चा संभाल लेती है। इस बार पूर्व में कराए गए सफाई अभियान का लाभ भी देखने को मिला और जलभराव की समस्या अपेक्षाकृत कम रही।