हरिद्वार, 2 अक्टूबर। दशहरे के पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। रावण दहन और मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर के अलग-अलग स्थलों पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने की तैयारी की गई है। दशहरे का ट्रैफिक प्लान
दशहरे का ट्रैफिक प्लान: बीएचईएल सेक्टर-4 डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था
सिडकुल से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 से होकर सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3, स्वर्ण जयंती पार्क, भगत सिंह चौक होते हुए रानीपुर मोड़ की ओर जाएगा।
रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 की ओर डायवर्ट होगा।
सेक्टर-4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक और शॉपिंग सेंटर से सेक्टर-4 चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
केवल आपातकालीन वाहनों को आवागमन की अनुमति होगी।
पार्किंग सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 और स्वर्ण जयंती पार्क के सामने खाली मैदान में होगी। यहां लगभग 300 वाहन खड़े हो सकेंगे।
दशहरे का ट्रैफिक प्लान…बीएचईएल सेक्टर-1 डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था
सेक्टर-1 चौक से स्टेट बैंक तिराहा के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बीएचईएल मध्य मार्ग पर किनारे वाहन खड़ा करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीठ बाजार तक और सेक्टर-2 स्वास्थ्य केंद्र व मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली मैदान पर की जाएगी। यहां लगभग 400 वाहनों की क्षमता होगी।
जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, दशहरे का ट्रैफिक प्लान
जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वाहनों की पार्किंग रानीपुर झाल नहर पटरी की ओर रेगुलेटर पुल के समीप होगी। यहां लगभग 150 वाहन खड़े हो सकेंगे।
चमगादड़ टापू मैदान
जयराम मोड़ से भीमगौड़ा की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पंतद्वीप पार्किंग से वाहनों की निकासी केवल गेट नंबर-1 से होगी।
भीमगौड़ा की ओर से आने वाले वाहन पंतद्वीप पार्किंग में और हाईवे की ओर से आने वाले वाहन हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किए जाएंगे। यहां लगभग 500 वाहन खड़े हो सकेंगे। दशहरे
मोतीचूर पार्किंग मैदान (दूधाधारी मैदान) दशहरे का ट्रैफिक प्लान
मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
दशहरे वाले दिन दूधाधारी तिराहा से खड़खड़ी और सूखी नदी तिराहा से दूधाधारी तक ई-रिक्शा, ऑटो और विक्रम का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
दशहरे पर खड़खड़ी से आने वाले वाहन मोतीचूर रेलवे स्टेशन की ओर सड़क के दोनों किनारों पर पार्क होंगे और हाईवे से आने वाले वाहन दूधाधारी फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थानों पर खड़े होंगे। यहां लगभग 400 वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

