हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक इनामी बदमाश को गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल देर रात को ही रुड़की पहुंचे और पूरी घटना कम की जानकारी अधिकारियों से ली।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आगामी स्नान पर्व को लेकर देर रात मंगलौर क्षेत्र में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक गाड़ी तीज स्पीड में मंगलौर चौकी के सामने से निकली तो तुरंत चौकी इंचार्ज ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस टीम नहर पटरी के पास पहुंच गई। तभी नहर पटरी के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे तुरंत गिरफ्तार किया गया।

जानकारी करने पर पता चला कि घायल बदमाश का नाम शेर खान है जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है और उसके ऊपर दो दर्जन से ज्यादा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी 25000 का इनामी बदमाश है और इसने मंगलोर क्षेत्र में भी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल बदमाश को इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसके अपराधी के इतिहास की जानकारी जुटा जा रही है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर इसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी धर पकड़ के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।