हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में लगातार दो दिनों से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है। एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वही बुधवार रात को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी मुठभेड़ के दौरान एक दस हजार का इनामी बदमाश धरा गया है। घायल बदमाश का नाम रहित है जो कुरूड़ी गांव का निवासी है।
आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा था और इसने चार लाख की सुपारी लेकर एक युवक की हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि रात को चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर रोहित सकपका गया और भागने लगा। पुलिस टीम ने इसका पीछा किया तो इसने देसी तमंचा निकाला और फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में इसके पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद आरोपी को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इसने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित नाम के युवक की हत्या कर दी थी। चार लाख की सुपारी लेकर इसने अपने साथियों विक्की उर्फ विकास, दीपांशु उर्फ रिहान के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया और 19 फरवरी से फरार चल रहा है।