हरिद्वार – हरिद्वार में बालाजी शोरूम पर हुई 5 करोड़ की डकैती के बाद साधु संतो में भी आक्रोश है। शनिवार को व्यापारियों के साथ साथ साधु संतो ने भी बालाजी शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से डकैती कांड के जल्द खुलासे की मांग की।
इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैती कांड होना बेहद निंदनीय है। यहां के लोगो के साथ ही साधु संत और पूरा हरिद्वार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वारदात के एक सप्ताह बाद भी खुलासा न होना चिंता का विषय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में डकैती कांड का खुलासा नहीं होता तो संत समाज विरोध प्रदर्शन करेगा और दिल्ली तक कूच करेगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती होना और अब तक पुलिस द्वारा डकैतों को ना पकड़े जाना भी अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। पुलिस अगर जल्द ही इस घटना का खुलासा नहीं करती और लूटा गया सारा माल रिकवर नहीं करती है तो पुलिस को साधु संतो का आक्रोश झेलना पड़ेगा। यदि जरूरत पड़ी लगी तो संत दिल्ली तक भी इस घटना को लेकर कुछ कर सकते हैं।