अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, लालढांग। लालढांग के गांधी चौक में अजगर पकड़ते हुए वनकर्मी को अजगर ने काट लिया। जिसका रामकृष्ण मिशन अस्तपाल में उपचार चल रहा है।
घटना रविवार की रात की है, जहां गाँधी चोक में सुभाष थापा की दुकान में अजगर होने की सूचना लालढांग रेंज के वनकर्मियों को दी गयी। लालढांग रेंज के सैक्सन अधिकारी गजपाल भंडारी, राकेश कंडवाल, व वन बीट अधिकारी शुभम चौहान मोके पर पहुचे। गजपाल भंडारी ने जैसे ही अजगर की गर्दन को कटर से पकड़ा अजगर ने पलटकर कर हाथ मे काट लिया।अजगर को देखने के लिए भीड़भाड़ जमा हो गई, भीड़ के कारण वो उत्तेजित हो गया और वनकर्मि को काट लिया। घायल वनकर्मी को उपचार हेतु रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही उपचार के दौरान सेक्शन अधिकारी ने बताया कि अजगर को जैसे ही पकड़ा तुरन्त पलटी मार कर हाथ मे डस लिया। भीड़भाड़ व शोरगुल होने के कारण अजगर घबराहट में था। इसी बीच ग्रामीण अमर थापा नेपाली बस्ती ने अजगर को हाथ से पकड़कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया।