हरिद्वार। देशभर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने मां सरस्वती की पूजा और पीले वस्त्रों का दान किया। धर्मनगरी हरिद्वार में जहां बाहर से आने श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्यलाभ कमाया तो वहीं जगह जगह जमकर पतंग उड़ाई गई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से भाजपा विधायक मदन कौशिक ने बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तरी हरिद्वार स्थित मुखिया गली और दुर्गा नगर में जाकर वार्ड नंबर 3 के पार्षद सूरज शर्मा के साथ पतंग उड़ाई और युवाओं का उत्साह वर्धन किया। मदन कौशिक ने आमजन से चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने की अपील भी की।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, गगन यादव, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, सुमित बंसल और अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।