01अक्टूबर, हरिद्वार – हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। तीनों आरोपी मरगूबपुर गांव के पास खेतों में स्थित एक मकान में गौकशी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे 200 किलो गौमांस, एक जिंदा गौवंश और गौकशी के कई उपकरण भी बरामद किए। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग गाय काट रहे हैं। सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की और घेराबंदी कर तीन गौ तस्करों को दबोच लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी काफी लंबे समय से उक्त मकान में गौकशी का धंधा कर रहे थे और इसलिए उन्होंने गांव से दूर खेतों के बीच मकान को इस काम के लिए चुना है। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर बरामद हुए मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए। बाकी मांस को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया।
इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस फरार हुए चौथे को तस्कर की गहनता से तलाश कर रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ….
1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी शान्तरशाह)
2- उ0नि0 जगमोहन
3- उ0नि0 कल्पना शर्मा
4- उ0नि0 अरविन्द कुमार
5- हे0का0 राकेश नेगी
6- का0 अंकित कुमार
7- का0 अवनेश राणा
8- का0 बलवन्त सिंह
9- हो0गा0 सुषमा सागर