हरिद्वार – हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला जारी है। बीती रात हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड घुस आया। इस झुंड में चार हाथी थे। काफी देर तक चारो हाथी इधर से उधर भटकते रहे।
गनीमत रही कि हाथियों ने किसी राहगीर पर हमला नहीं बोला और काफी देर तक आबादी में चहलकदमी करने के बाद चारो हाथी जंगल की ओर रवाना हो गए।
गौरतलब है कि गुलदार और हाथियों जैसे जंगली जानवर लगातार आबादी में घुस रहे हैं। और अब तो यह हाथी लक्सर तक भी पहुंचने लगे हैं। लोगों में हाथियों की दहशत है। इसके साथ ही खेतों में गुलदार भी नजर आ रहे हैं।
बीती रात जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों को कॉलोनी में देखकर लोगों में दहशत फैल गई। आवाजाही करते लोग भी हाथियों से बचते नजर आए। काफी देर तक हाथी इधर से उधर भटकते रहे और फिर जंगल की ओर रवाना हो गए।