हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब झुग्गी बस्ती निवासी एक युवक ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। युवक की शिनाख्त शिव पुत्र भूरी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उप निरीक्षक अरविंद भट्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शिव आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।