हरिद्वार, 18 मई। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर में शुक्रवार रात कुछ युवकों की आपसी मारपीट और सड़क पर उत्पात मचाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छह युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं और क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर कनखल पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मारपीट कर रहे सभी छह युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ bns 170 के अंतर्गत कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक, यह विवाद एक मामूली बात पर शुरू हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे मारपीट और गाली-गलौज में बदल गया। युवक सड़क पर उत्पात मचाते हुए नजर आए जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। कनखल पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से सभी छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- सोनू कुमार (22 वर्ष), पुत्र रमेश कुमार, निवासी रविदास मंदिर, जगजीतपुर, थाना कनखल।
- रोहित कुमार (25 वर्ष), पुत्र जगदीश कुमार, निवासी रविदास मंदिर के सामने, जगजीतपुर, थाना कनखल।
- अभिषेक असना (20 वर्ष), पुत्र विजयपाल, निवासी रविदास मंदिर, जगजीतपुर, थाना कनखल।
- कमल कुमार (28 वर्ष), पुत्र चाँदमल, निवासी जगजीतपुर, थाना कनखल।
- अक्षय (19 वर्ष), पुत्र विजयपाल, निवासी रविदास मंदिर, जगजीतपुर, थाना कनखल।
- जावेद (19 वर्ष), पुत्र सय्याद, निवासी जगजीतपुर अड्डा, थाना कनखल।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई और तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों पर BNSS की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया ह
है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई घटना उनके संज्ञान में आए या वे सोशल मीडिया पर ऐसा कोई वीडियो देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समय पर दी गई जानकारी से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के जरिए शांति व्यवस्था भंग करने या अफवाह फैलाने की कोशिशों पर भी नजर रखी जा रही है।