हरिद्वार, 23 अगस्त। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी समेत सभी बरसाती नदियां उफान पर बह रही हैं। हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी 293.40 मीटर पर बह रही है जो खतरे के निशान से महज 60 सेमी दूर है। वहीं लक्सर क्षेत्र में गंगा और सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है। सोलानी नदी का पानी भी लगातार बढ़ रहा है और कुँवाखेड़ा गांव के खेतों तक सोलानी पहुँच गया है। गांव के किसान ललित कुमार, सुभाष चंद्र और प्रवीण कुमार ने बताया कि खेत पहले से ही जलमग्न थे, अब जलस्तर बढ़ने से और नुकसान की आशंका है। समर सिंह और शेखर ने बताया कि कुछ संपर्क मार्गों पर पानी आ चुका है, हालांकि अभी तक गांव की आवाजाही बाधित नहीं हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी किया है। एसडीएम लक्सर सौरभ सिंह असवाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल खतरे की कोई स्थिति नहीं है, लेकिन गंगा और सोलानी के आसपास के गांवों पर निगरानी रखी जा रही है। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी जानकारी दी कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक राज्यभर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी विभागों और अधिकारियों को चौकन्ना रहने, नालों-कलवटों की सफाई करने और आपदा की स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा दिनांक 23 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान जनपदों में दिनांकवार अलर्ट की सूचना निम्नवत् हैं …..

1-दिनांक 23.08.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (औरेंज अलर्ट), साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना हैं (येलो अलर्ट)।
2-दिनांक 24.08.2025 को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (औरेंज अलर्ट), साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना हैं (येलो अलर्ट)।

3-दिनांक 25.08.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, चमोली, पौडी गढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (औरेंज अलर्ट), साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
4-दिनांक 26.08.2025 को राज्य के समस्त जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
5-दिनांक 27.08.2025 को राज्य के समस्त जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद अन्तर्गत सम्भावित आपातकालीन स्थिति/आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत निर्देश दिए कि आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने हेतु उचित कार्यवाही करें। उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाये। नगर एवं करबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

NH. PWD, PMGSY, ADB BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर-01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800, 9528250926, 9068197350 पर तत्काल दर्ज कराये। जिलाधिकारी ने भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11.08.2025 को समय प्रातः 09:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखने के निर्देश दिए।

