हरिद्वार। कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर रेलवे बोर्ड सतर्क हो गया है। मंगलवार को नॉर्थ जोन रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेंद्र सिंह निगल्टिया ने हरिद्वार, देहरादून और नजीबाबाद रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो।
देहरादून रेलवे स्टेशन की कैंटीन में मिली खामियों पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए कैंटीन संचालक को साफ-सफाई सुधारने के निर्देश दिए। हरिद्वार स्टेशन की कैंटीन में भी गंदगी और अव्यवस्था मिलने पर तुरंत सुधार के आदेश दिए गए।

हरिद्वार स्टेशन प्रभारी ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, जबकि सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि 300 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। नजीबाबाद स्टेशन अधीक्षक रामधन मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी और कैंटीन की सभी कमियों को भी दूर किया जाएगा। इसके अलावा कोटद्वार से आनंद विहार को जाने वाली सफाई ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू करने की मांग पर विचार हो रहा है। स्टेशन प्रशासन इसे लेकर डीआरएम मुरादाबाद और जीएम नॉर्थ रेलवे से वार्ता कर रहा है। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।