हरिद्वार 22 अक्टूबर। हिन्दी विभाग, कन्या गुरुकुल परिसर में समाचार लेखन और रिपोर्टिंग विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार और प्राध्यापक डॉ. योगेश योगी ने छात्रों ने रिपोर्टिंग के विविध प्रकारों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण स्नातक वर्ग की छात्राओं को प्रदान किया।

कार्यशाला में विषय प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल जोशी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कौशल अर्जन के उद्देश्य इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि छात्राएँ पेशेवर दक्षता हासिल कर सके। प्रो. जोशी ने छात्राओं को पत्रकारिता के क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियों से निबटने के लिए अकादमिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक कौशल की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा यह समय की मांग है कि हम शिक्षा को अनुप्रयोगात्मक बनाएँ।

कार्यशाल के दूसरे दिवस के मुख्य वक्ता डॉ. योगेश योगी ने रिपोर्टिंग के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में मीडिया हाईब्रिड मॉड में काम करता है इसलिए रिपोर्टर को समाचार लेखन करते समय मीडिया माध्यम की समझ होनी अनिवार्य है। डॉ. योगी ने फोटो कैप्शन, समाचार शीर्षक, आमुख, ऑफ रिकॉर्ड, फॉलो अप, एक्सक्लूसिव स्टोरी और फीचर लेखन के विभिन्न व्यावहारिक पक्षों की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। कार्यशाला में डॉ. योगी ने छात्राओं को प्रदत्त कार्य के माध्यम से न्यूज रिपोर्टिंग के विभिन्न प्रकारों और उन समाचारों के चयन, समाचार पुनर्लेखन आदि का व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं की न्यूज रिपोर्टिंग समबन्धित जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया गया।

इस अवसर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजित तोमर ने किया। कार्यशाला में. डॉ. निशा शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर शोध छात्रा शगुन वी कान्त, रीना नौटियाल, अंजलि सहित स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएँ उपस्थित रही।
छात्राओं को रिपोर्टिंग के लिए प्रशिक्षित किया गया हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में डॉ. योगेश योगी ने प्रेस विज्ञप्ति लेखन और प्रेस वार्ता प्रतिभाग की आवश्यक तैयारी और सावधानियों के बारे में प्रतिभागी छात्राओं को प्रशिक्षित किया। डॉ. योगी ने रिपोर्टिंग के विविध रूपों और संपादकीय पृष्ठ से जुड़ी सामग्री के लेखन और चयन की प्रक्रिया के बारे में उद्धरणों के माध्यम से विस्तार से प्रयोगात्मक जानकारी कार्यशाला की प्रतिभागियों के साथ साझा की। कार्यशाला में फेक न्यूज के संदर्भ में फ़ैक्ट चेक वेबसाइट्स के बारे में भी छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।