लक्सर, हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लक्सर नगर पालिका से कांग्रेस के चेयरमैन पद के प्रत्याशी जगदेव सिंह जग्गी के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज उद्घाटन होगा। शक्ति प्रदर्शन के लिए विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन समेत तमाम दिग्गज नेता आज लक्सर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
जगदेव सिंह जग्गी द्वारा कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। लाउड स्वीकार के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। जगदेव सिंह जग्गी ने खुद लोगो को घर घर जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और एक तरह से ये शक्ति प्रदर्शन होगा।
गौरतलब है कि जगदेव सिंह जग्गी इस बार लक्सर से मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। उससे पहले वो दो बार लक्सर के चेयरमैन रह चुके हैं। उनका कहना है कि इस बार भी जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है और जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी। उन्होंने दावा किया कि लक्सर में इस बार न सिर्फ चेयरमैन कांगड़ी का होगा बल्कि नगर पालिका में बोर्ड भी कांग्रेस ही बनाएगी।